मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने ओम शांति ओम के साथ खत्म किया भाषण

मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने ओम शांति ओम के साथ खत्म किया भाषण

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश कहे जाने वाले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र सभा में दिए अपने भाषण का समापन ओम शांति ओम के साथ किया, जिसके चलते उनका भाषण अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल संयुक्त राष्ट्र सभा में बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश कहे जाने वाले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने अपने भाषण में ऐलान किया कि इंडोनेशिया शांति के लिए 20000 या उससे अधिक सैनिकों को गाजा अथवा फिलिस्तीन के अन्य क्षेत्रों में तैनात करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया आज संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा बलों में सबसे बड़े योगदान कर्ताओं में से एक है, हम केवल शब्दों से नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यवाही के साथ शांति की रक्षा के लिए सेवा जारी रखेंगे।

अपने भाषण का कई धर्मों के अभिवादन के साथ समापन करने वाले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने हिंदू धर्म में कहे जाने वाले ओम शांति शांति ओम का जब जिक्र किया तो लोग एक बार तो सकते में आ गए।

यूएन महासभा के 80 वें सत्र को संबोधित करते हुए सुबियांतो ने वैश्विक शांति, न्याय और समान अवसरों की वकालत की।

Next Story
epmty
epmty
Top