कांग्रेस की किसान अधिकार रैली की तैयारी, निरधना में हुई बैठक

मुजफ्फरनगर। आगामी 5 नवम्बर 2025, दिन बुधवार को कमला फ़ॉर्म, चरथावल में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान अधिकार रैली की तैयारियों को लेकर निरधना गांव में जिला सचिव ज़ाकिर त्यागी के निवास पर एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता हाजी निसार ने की तथा संचालन एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं मंडल अध्यक्ष अजमत अली ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रैली संयोजक, पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर ने कहा कि किसान की मुख्य फसल गन्ना है, लेकिन वर्तमान समय में उसका मूल्य बेहद कम है। महंगी लागत को देखते हुए सरकार को चाहिए कि वह गन्ने का भाव ₹500 प्रति क्विंटल घोषित करे ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके।

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला पंचायत वार्ड-12 प्रत्याशी आक़िब राणा ने कहा कि
“5 नवम्बर को कमला फ़ॉर्म, चरथावल में होने वाली किसान अधिकार रैली में क्षेत्र के किसान भारी संख्या में एकजुट होकर गन्ने के उचित मूल्य की मांग को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। यह रैली किसानों के अधिकारों की ऐतिहासिक गूंज बनेगी।”
बैठक में जिला महासचिव शैलेंद्र वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील कुमार, डॉ. सचिन कुमार, मुकेश ठाकुर, सलीम राणा, साबिर अली, इरशाद त्यागी, ठाकुर बृजपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।