SIR की तैयारी-चुनाव आयोग के अधिकारियों की बूथ स्तरीय ट्रेनिंग शुरू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में SIR की तैयारियों के अंतर्गत इलेक्शन कमिशन की ओर से चुनाव अधिकारियों की बूथ स्तरीय ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को इलेक्शन कमिशन की ओर से पश्चिम बंगाल में चुनाव अधिकारियों की बूथ स्तरीय ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इस ट्रेनिंग को SIR की तैयारी का हिस्सा बताया जा रहा है।
सीईओ मनोज अग्रवाल ने बताया है कि चुनाव अधिकारियों की बूथ स्तरीय ट्रेनिंग शुरू किए जाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बूथ स्तर के अधिकारियों को चुनाव आयोग की SIR की प्रक्रिया समझ में आ जाए।
उल्लेखनीय है कि देश में अभी तक बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां चुनाव आयोग द्वारा SIR की प्रक्रिया कराई गई है।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश आदि बाहरी देशों से आए लोगों के मतदाता बनने के आरोप लगाते रहे हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग के अधिकारियों की ट्रेनिंग को पश्चिम बंगाल में फर्जी मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर रखने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।