बाल बाल बचे प्रेमानंद महाराज- पदयात्रा के दौरान गिरने लगा था...

बाल बाल बचे प्रेमानंद महाराज- पदयात्रा के दौरान गिरने लगा था...

मथुरा। श्रद्धालुओं की ओर से दिखाई गई सजगता के चलते संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा के दौरान गिर रहे लोहे के भारी ट्रेस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए हैं। श्रद्धालुओं ने बड़ी मुश्किल से जमीन पर गिर रहे ट्रेस को संभाला।

बृहस्पतिवार की सवेरे वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज उस समय दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बच गए, जब पदयात्रा के दौरान जमीन की तरफ तेजी के साथ गिर रहे भारी ट्रेस को श्रद्धालुओं ने सजगता दिखाते हुए बड़ी मुश्किल से संभाल लिया।

यह हादसा उस समय हुआ जब संत प्रेमानंद जी महाराज रोजाना की तरह सवेरे पदयात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए रास्ते में कई स्थानों पर सजावट करने के अलावा स्वागत द्वार बनाए गए थे।

इनमें से एक जगह पर लोहे से बना एक भारी ट्रेस संत के स्वागत के लिए लगाया गया था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पदयात्रा निकाल रहे संत प्रेमानंद महाराज के एकदम ठीक सामने गिरने लगा।

जैसे ही श्रद्धालुओं की निगाह इसके ऊपर पड़ी, वैसे ही मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेस को सड़क पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया। जिससे संत प्रेमानंद महाराज और अन्य श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

घटना के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने सभी को शांत रहने का संदेश देते हुए अपनी पदयात्रा को जारी रखा।

संत प्रेमानंद महाराज के संदेश के बाद सभी लोग शांत हो गए और पदयात्रा बगैर किसी बाधा के अपनी मंजिल की तरफ बढ़ती रही।

Next Story
epmty
epmty
Top