प्रयागराज माघ मेला-मुख्य स्नान जारी- पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

प्रयागराज। पौष पूर्णिमा स्नान के मौके पर संगम नगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालु संगम तट पर त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। आरंभ हुए प्रयागराज माघ मेले में कल्पवासियों ने भी शिविरों में अपना डेरा डाल लिया है। पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के मौके पर माघ मेला- 2026 का ब्रह्म कालीन मुहूर्त में शुरू हुआ पहला स्नान जारी है, त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तीर्थराज कहे जाने वाले प्रयागराज में उमड रही है।शनिवार की सवेरे 10:00 तक मेला प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि तकरीबन 9 लाख श्रद्धालु अभी तक स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के मौके पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए जमा हुए श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की आरती भी उतारी है।
शनिवार को माघ मेला- 2026 के पहले स्नान के पहले दिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। उत्तर प्रदेश एटीएस की मोबाइल पेट्रोल स्क्वाड द्वारा भी माघ मेला इलाके की निगरानी की जा रही है।


