प्रतापगढ़ के जेलर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड- विभागीय जांच की सिफारिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की ओर से अधीनस्थ कार्मिकों के प्रति अनुचित व्यवहार के मामले को लेकर जांच में दोषी पाए गए प्रतापगढ़ के जेलर अजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जांच समिति ने सस्पेंड किए गए जेलर के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही की सिफारिश की है।
सोमवार को उपमहानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा प्रतापगढ़ के जेलर अजय कुमार सिंह के खिलाफ की जा रही जांच में मिले तथ्यों का खुलासा कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं ने कहा है कि उप महानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा प्राप्त जाँच आख्या के आधार पर यह पाया गया है कि जिला कारागार प्रतापगढ़ में तैनात कारापाल यानि जेलर अजय कुमार सिंह का व्यवहार अधीनस्थ कार्मिकों के प्रति अनुचित रहा है।
जाँच के दौरान संकलित बयानों एवं अभिलेखीय साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि जेलर अजय कुमार सिंह द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक अवकाश प्रदान नहीं किया गया तथा उच्चाधिकारियों के वैध आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन भी उचित रूप से नहीं किया गया।
इसके अतिरिक्त जेलर अजय कुमार सिंह द्वारा अधीनस्थों के साथ अशोभनीय, अमर्यादित एवं असंवैधानिक आचरण किया गया जो सेवा आचरण नियमों के प्रतिकूल है।
महानिदेशक कारागार, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सक्रियता के साथ कार्यवाही की गई है।
उक्त आख्या के आधार पर अजय कुमार सिंह, कारापाल यानि जेलर जिला कारागार प्रतापगढ़ को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।