प्रशांत किशोर का ऐलान- घर छोड़ सारी संपत्ति जनसुराज को दान

पटना। चुनावी रणनीतिकार के रूप में सुर्खियां बटोरने के बाद बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर चुनाव लड़कर जीरो पर आउट हुई जनसुराज पार्टी के नेता ने दिल्ली का घर छोड़कर अपनी सारी संपत्ति पार्टी को दान करने का ऐलान कर दिया है।
शुक्रवार को जनसुराज पार्टी का गठन कर बिहार में सत्ता हासिल करने का सपना लेकर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर जीरो पर आउट होने के बाद पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने देश के राजनीतिज्ञों के समक्ष त्याग की एक नई मिसाल पेश करते हुए पार्टी को आगे चलाने के लिए दिल्ली का एक घर छोड़कर अपनी सारी संपत्ति पार्टी को दान करने का ऐलान किया है।
चुनावी रणनीतिकार के रूप में सुर्खियां बटोरने के बाद राजनीतिज्ञ बने प्रशांत किशोर ने इसके साथ ही अगले 5 साल तक सलाह देने के बदले होने वाली कमाई का भी 90 फ़ीसदी हिस्सा जनसुराज पार्टी को डोनेट करने की घोषणा की है।
जनसुराज पार्टी की विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के लिए चंपारण के गांधी आश्रम में 24 घंटे का प्रायश्चित उपवास तोड़ने के बाद प्रशांत किशोर ने अगले साल की 15 जनवरी से बिहार में नए सिरे से पार्टी का अभियान शुरू करने की भी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि जनसुराजी यानी पार्टी कार्यकर्ता एक-एक वार्ड में जाकर सरकार के वादों पर अमल करवाएंगे, प्रशांत किशोर ने कहा है कि पार्टी महिलाओं का फॉर्म भरवाएगी ताकि उनको ₹10000 मिले या बाद में मिलने वाला ₹200000 भी सरकार दे।


