जानलेवा बना गड्ढ़ा- सड़क निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा ले गया जान

जानलेवा बना गड्ढ़ा- सड़क निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा ले गया जान
  • whatsapp
  • Telegram

कोच्चि। सड़क निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा 55 साल के अधेड़ के लिए जान का दुश्मन बन गया। गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई है। निर्माण वाली जगह पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा थकेरल के कोझिकोड में ड्रेनेज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 55 वर्षीय मूसा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है।

सोमवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोझीकोड के वडाकरा इलाके में 55 वर्षीय मूसा के गड्ढे में गिरने से मौत की जानकारी उस समय हुई जब गड्ढे में मूसा बेहोशी की हालत में मिले थे।सूचना पर पहुंची पुलिस मूसा को गड्ढे से निकालकर तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।गड्ढे में गिरने से हुई अधेड़ की मौत को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण वाली जगह पर संबंधित एजेंसी की ओर से कोई बैरिकेड्स या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top