पीएम एवं सीएम के पोस्टर पर पोती कालिख- लिखा वोट चोरी गद्दी छोड़

पीएम एवं सीएम के पोस्टर पर पोती कालिख- लिखा वोट चोरी गद्दी छोड़
  • whatsapp
  • Telegram

सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के पोस्टरों पर कालिख पोतते हुए उन पर वोट चोर गददी छोड़ भी लिख दिया गया है। इंडिया यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर इसके वीडियो शेयर होने के बाद भाजपा नेताओं ने पोस्टर हटवाने की डिमांड उठाई है।

शुक्रवार को इंडिया यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर हरियाणा में पानीपत, सिरसा और नूंह आदि कई इलाकों में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के पोस्टरों पर कालिख पोतता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले व्यक्ति ने वोट चोर गददी छोड़ भी लिख दिया है। सिरसा में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगे पोस्टरों पर कालिख पोती हुई मिली है।


पानीपत में नेशनल हाईवे- 44 पर पीवीआर माॅल के पास रेलिंग पर चढ़कर प्रधानमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोती गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पोस्टरों पर कालिख पोतने की घटना से भाजपा नेता भड़क गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अब सिरसा में सिविल लाइन थाने में इस बाबत तहरीर देकर शिकायत भी की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top