हीरो बताते हुए लगे ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के पोस्टर- बोले इमाम..

भोपाल। राजधानी के रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरा में मोहर्रम के मौके पर ईरान के नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं। ईरान के सर्वोच्च लीडर आयतुल्लाह खामेनेई को हीरो बताते हुए तिरंगे के नीचे बड़े-बड़े लीडर्स के पोस्टर्स लगाए गए हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 के पास स्थित ईरानी डेरा में इस मर्तबा मोहर्रम के मौके पर ईरान के नेताओं के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं।

कई स्थानों पर शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक एवं सैन्य नेता कहे जाने वाले ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई, अली अल सिस्तानी, जनरल मोहम्मद बाघेरी, कासिम सुलेमानी और अयातुल्लाह खुमैनी के बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं। एक स्थान पर आयतुल्ला खामेनेई का फोटो तिरंगे के नीचे लगाया गया है।
फतेहपुर से भोपाल आए ईरानी डेरा के इमाम शाहकार हुसैन ने कहा है कि हर साल यह पोस्टर्स लगाए जाते हैं, लेकिन इस मर्तबा इनकी संख्या कुछ ज्यादा है। इसकी वजह है 12 दिन की वह जंग जिसे इजराइल ने बुजदिलाना अंदाज में शुरू किया और ईरान ने करारा जवाब दिया।