कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर लगे मैं हिंदू हूं के पोस्टर ...

कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर लगे मैं हिंदू हूं के पोस्टर ...
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, ढाबे तथा ठेलियों पर मैं हिंदू हूं के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं, हिंदू महासभा की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर को लेकर दावा किया गया है कि इससे कोई भी धर्म छुपा कर अपना प्रतिष्ठान नहीं चला पाएगा।

बुधवार को हिंदू महासभा ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलते हुए बरेली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, ढाबे और खाने-पीने की अन्य चीजों की ठेलियों पर मैं हिंदू हूं के पोस्टर चस्पा किए हैं।संगठन ने दावा किया है कि पोस्टर चस्पा किए जाने से अब कोई भी व्यक्ति धर्म छिपकर खाने-पीने की चीजों के प्रतिष्ठा को नहीं चल पाएगा। हिंदू महासभा ने कहा है कि हम लोग हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। पोस्टर चस्पा किए जाने से अब किसी कांवड़िया का व्रत खंडित नहीं होगा।


उधर दुकानदारों ने कहा है कि उन्होंने यह पोस्टर्स अपनी मर्जी से अपनी दुकानों एवं ठेलियों पर लगवाएं हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पहले ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दे चुकी है। उधर मुस्लिम संगठनों ने हिंदू महासभा के इस ऑपरेशन को भेदभाव की राजनीतिक करार देते हुए कहा है कि यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top