DM की जूम मीटिंग में चली पॉर्न वीडियो- BSA ने कराई दो पर FIR

DM की जूम मीटिंग में चली पॉर्न वीडियो- BSA ने कराई दो पर FIR

महाराजगंज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही शिक्षा विभाग की जूम मीटिंग में उस समय असहजता की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बैठक में पॉर्न वीडियो चल गई। स्तब्ध हुए अधिकारी तुरंत बैठक से लेफ्ट हो गए। घटना के संबंध में बीएसए की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद BEO द्वारा कोतवाली में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दरअसल महाराजगंज के जिला अधिकारी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को शिक्षा विभाग की ई-चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें जूम के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठक से जुड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक से ई चौपाल में पॉर्न वीडियो चलने लगी।


अचानक हुए इस घटनाक्रम से सभी बुरी तरह से स्तब्ध रह गए। अफसरों ने ई चौपाल से खुद को लेफ्ट कर लिया, इसी दौरान दूसरे व्यक्ति में आपत्तिजनक बातें कही।

जूम मीटिंग पर हो रही ई चौपाल में जिलाधिकारी के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, BEO, हेड मास्टर और सरकारी टीचर जुड़े हुए थे।

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों के बाद BEO द्वारा कोतवाली में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट्स की इस मामले में मदद ले रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top