वोट चोरी के आरोपों के बीच गरमाई सियासत- चुनाव आयुक्त के खिलाफ....

नई दिल्ली। वोटर वेरीफिकेशन और वोट चोरी के आरोपी को लेकर गर्म चल रही सियासत में उस समय और अधिक उबाल आ गया, जब विपक्ष की ओर से संसद के भीतर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की योजना बनाई जाने लगी, हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।
सोमवार को वोटर वेरीफिकेशन और वोट चोरी के आरोपी को लेकर संसद के भीतर और बाहर चल रही गहमागहमी के बीच संसद में विपक्ष की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग की तैयारी की जानकारी मिल रही है।
पता चल रहा है कि विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ विपक्ष महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों के इस्तेमाल के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक महाभियोग प्रस्ताव लाने को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।
लेकिन यह बात बाहर आते ही राजनीतिक गहमागहमी और अधिक तेज हो गई है।