पुलिस वैन की कंटेनर से भिड़ंत- 4 जवानों की मौत- गाड़ी काटकर निकाले शव

पुलिस वैन की कंटेनर से भिड़ंत- 4 जवानों की मौत- गाड़ी काटकर निकाले शव

सागर। पेट्रोलिंग करने के बाद वापस लौट रही पुलिस टीम की वैन की कंटेनर के साथ हुई जबरदस्त भिड़ंत में चार जवानों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी में फंसी लाशें वैन को काटकर निकालनी पड़ी है।

बुधवार को नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास सवेरे के समय हुए भयंकर हादसे में तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस की गाड़ी की आमने-सामने की जबरदस्त हो गई, इस हादसे में पुलिस वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

हादसे का शिकार हुई पुलिस वैन में मुरैना जनपद का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड टीम सवार थी जो बालाघाट में ड्यूटी करने के बाद वापस मुरैना लौट रही थी।इसी दौरान नेशनल हाईवे 44 पर झुंझुनूं घाटी पर बांदरी के पास सामने से आ रहे कंटेनर के साथ पुलिस वैन की भिड़ंत हो गई, इस जबरदस्त टक्कर में डॉग मास्टर समेत चार जवानों की जान चली गई है।

हादसे में पुलिस वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर तथा जवान गाड़ी के अंदर ही फंस गए। जेसीबी की मदद से गाड़ी को काटकर उसके भीतर फंसे चार जवानों के शव बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान प्रदुमन दीक्षित, अमन कौरव और ड्राइवर परमलाल तोमर मुरैना निवासी के अलावा डॉग मास्टर भिंड निवासी विनोद शर्मा के रूप में हुई है।

इस हादसे में घायल हुए आरक्षी राजीव चौहान को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। टीम में शामिल डॉग पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top