हेरोइन, नकदी, सोना-चांदी के साथ तीन तस्कर पुलिस के लगे हाथ

हेरोइन, नकदी, सोना-चांदी के साथ तीन तस्कर पुलिस के लगे हाथ

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में पुलिस ने भदरोया गांव में छापेमारी कर तीन कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हेरोइन, नकदी, सोना-चांदी बरामद कर नशा माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की।

नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने सोमवार को यूनीवार्ता से कहा कि नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत डमटाल पुलिस थाने की एक टीम ने दिवंगत सतपाल की पत्नी बचनी देवी और उसके दो पुत्रों लवजीत उर्फ लब्बा और करण के आवास पर छापेमारी की।

छापेमारी में 22.65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 4.70 लाख रुपये नकद, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 478 ग्राम चांदी के आभूषण और एक डिजिटल तौल मशीन जब्त की गयी। सभी सामान जब्त कर लिया गया और तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

रतन ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि तीनों आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले अदालतों में लंबित हैं। बचनी देवी को इससे पहले 2019 और 2020 में हेरोइन से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 103 ग्राम से अधिक की एक ज़ब्ती भी शामिल है।

लवजीत के खिलाफ 2017 से तीन मामले दर्ज हैं, जबकि करण पर 2018 से दो मामले दर्ज हैं और वह 2020 में 103 ग्राम हेरोइन के मामले से भी जुड़ा हुआ है। रतन ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए पूरी तेजी के साथ इसकी तस्करी के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top