पुलिस की 15 अगस्त व जन्माष्टमी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी

नोएडा, उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और जन्माष्टमी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे गौतमबुद्धनगर पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नोएडा के इस्कॉन मंदिर सहित कई मंदिरों कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और पुलिस बल मौजूद थे।
सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित रखने के लिए लगे सीसीटीवी पी एस सिस्टम से रखेंगे कड़ी नजर, साथ ही सिविल पुलिस सहित पुलिस बल रहेंगे तैनात, डॉग स्क्वॉड, ए.एस. चेक टीम द्वारा गहन चेकिंग की जाएगी।
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जा रही कि वे पुलिस द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग प्रदान करें, जिससे जन्माष्टमी पर्व को शांति, सौहार्द एवं उत्साह के साथ मनाया जा सके।