गांव दर गांव जाकर जागरुक कर रही पुलिस- अफवाहों की पुष्टि पुलिस व....

गांव दर गांव जाकर जागरुक कर रही पुलिस- अफवाहों की पुष्टि पुलिस व....

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारी द्वारा लोगों को जागरुक करते हुए कहा जा रहा है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी भी तरह की अफवाह की पूछता पुलिस में प्रशासन से करें कोई भी कानून विरोधी काम नहीं किया जाए।


शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में विगत कुछ दिनों में कई गांवों से रात्रि में बदमाश देखे जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में रात्रि गश्त को और अधिक बढाया गया है तथा जिस भी स्था अथवा गांव से इस तरह की सूचना प्राप्त हुई है वहां पर डॉयल 112, सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा पहुंचकर जांच की गयी है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा गांव-गांव जाकर ग्राम सुरक्षा समिति, प्रधान व संभ्रांत लोगों से निरंतर वार्ता की जा रही है तथा सभी से अपील की जा रही है कि किसी भी अफवाह पर तुरंत विश्वास न करें, यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।


अधिकारियों द्वारा इस दौरान कहा गया है कि इस तरह के मामलों को लेकर भयभीत ना हो और ना ही कोई ऐसा कृत्य करें जो कानून विरोधी हो। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर यदि ऐसा कोई वीडियो या सूचना प्राप्त होती है तो उसको सर्वप्रथम वेरिफाई करें तथा इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन अथवा ग्राम प्रधान को दें, जिससे समय रहते जांच की जा सके तथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top