रामस्वरूप यूनिवर्सिटी मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रामस्वरूप यूनिवर्सिटी मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बाराबंकी, रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के दाखिले और लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर बाराबंकी जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। विश्वविद्यालय के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई उच्च शिक्षा परिषद के अपर सचिव डॉ. दिनेश कुमार की तहरीर पर की गई है।

आरोप है कि विश्वविद्यालय ने पिछले तीन वर्षों में बिना मान्यता के एलएलबी और बीबीए जैसे विधि पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश लिया। वर्ष 2025-26 के लिए छात्रों का पंजीकरण भी नियमावली के विपरीत पाया गया। इतना ही नहीं, 2023-24 और 2024-25 सत्र में प्रवेश लेकर परीक्षाएं भी कराई गईं।

अधिकारियों का कहना है कि यह सीधे तौर पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। सूत्रों के अनुसार, आईजी और कमिश्नर की संयुक्त जांच रिपोर्ट में विश्वविद्यालय प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियां सामने आईं।

Next Story
epmty
epmty
Top