कार से हुई टक्कर में पुलिस की बोलेरो पलटी- कई पुलिसकर्मी घायल

अमरोहा। गजरौला में चोपला चौकी के सामने हुए हादसे में पुलिस की बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार कार की टक्कर से पलट गई। इस हादसे में यातायात प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
अमरोहा के गजरौला में चोपला चौकी के सामने यातायात पुलिस की बोलेरो गाड़ी उस समय हादसे का शिकार हो गई जब पुलिस की गाड़ी हसनपुर से गजरौला की तरफ जा रही थी।
कार से हुई टक्कर के बाद यातायात पुलिस की बोलेरो सड़क पर पलट गई, हादसा होते ही कार का ड्राइवर गाड़ी से कूद कर मौके से फरार हो गया।
हादसा देखकर इकट्ठा हुए लोगों ने पलटी बोलेरो में फंसे पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला। इस हादसे में यातायात प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें ट्रीटमेंट दिलाया गया।
बाद में क्रेन की मदद से पलटी हुई बोलेरो को सीधा किया गया, पुलिस कार को कब्जे में लेकर फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।