पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ किया तीन चोरियों का खुलासा- जेवर नकदी..

पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ किया तीन चोरियों का खुलासा- जेवर नकदी..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की तीन अलग-अलग वारदातों का सफल अनावरण करते हुए आरोपी के कब्जे से लाखों के जेवरात, नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक हथियार बरामद किया है।

शुक्रवार को जनपद की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत और क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव के पर्यवेक्षण में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।


थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की कई घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था। बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के शातिर आरोपी सब्बन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 10 सितंबर को लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से चोरी की गई नगदी के अलावा जन सेवा केंद्र से चोरी किए गए लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट और रोहित बालियान के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण और कुछ सिक्के बरामद किए हैं।

पूछताछ में पकड़े गए चोर ने चोरी की तीनों वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और निशान देही पर चोरी के माल को बरामद करा दिया।

पकड़े गए चोर की पहचान सब्बन पुत्र मेहंदी आलम निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर मूल निवासी ग्राम भावनावल थाना दावत जनपद रोहतास बिहार के रूप में हुई है।

पुलिस ने चोर के पास से एक हथियार बरामद कर उसके खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top