अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन- जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियां..

अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन- जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियां..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर मिट्टी के अवैध खनन कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने वाली तितावी थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में चलने वाले मिट्टी के अवैध खनन का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कई लोग भागने में कामयाब भी रहे हैं।

रविवार को मिल रही जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने वाली जनपद की थाना तितावी पुलिस ने लडवा गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए मिट्टी के अवैध खनन का भंडाफोड़ कर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने अवैध खनन के काम में इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी मशीन के साथ-साथ तीन ट्रैक्टर ट्रालियां मौके से जप्त की है।

थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव लडवा के जंगल में कुछ लोग जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध खनन कर उसे ट्रैक्टर ट्राली में लादकर ठिकाने तक पहुंचा रहे हैं।

सूचना पर दरोगा अभिषेक गुप्ता की अगवाई में गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोग तो भागने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन के अलावा तीन ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्यवाही की है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट खनन विभाग को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top