सीवर सफाई करते वक्त जहरीली गैस का हमला- एक की मौत- तीन गंभीर

सीवर सफाई करते वक्त जहरीली गैस का हमला- एक की मौत- तीन गंभीर

नई दिल्ली। अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई करते वक्त निकली जहरीली गैस ने चार सफाई कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। बेहोश हुए कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार को तकरीबन आधी रात के बाद अपार्टमेंट के पास सीवर सफाई का काम चल रहा था‌, इसी दौरान अचानक से निकली जहरीली गैस ने वहां पर सफाई का काम कर रहे चार कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते चारों कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आकर बीमार हो गए।

जब तक चारों कर्मचारियों को सीवर से बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया जाता उस वक्त तक 40 वर्षीय सफाई कर्मचारी अरविंद की मौत हो गई।

घायल हुए अन्य तीन कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top