पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने अदालत की पांचवी मंजिल से लगाई छलांग

बेंगलुरु। पेशी के लिए लाये गए पाॅक्सो एक्ट के मामले में आरोपी ने अदालत की पांचवी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया है, आरोपी को पुलिस सुनवाई के लिए जेल से अपने साथ लेकर आई थी।
बृहस्पतिवार को बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट परिसर में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब पाॅक्सो एक्ट के एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाये गए आरोपी गौतम ने कोर्ट की पांचवी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।
घटना के समय आरोपी के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी अदालत के भीतर की मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छत से कूद कर सुसाइड करने वाले आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अदालत की पांचवी मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या करने वाले आरोपी गौतम के खिलाफ उल्सूर गेट पुलिस स्टेशन में पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
इसी कारण वह पिछले 6 महीने से पुलिस की हिरासत में चल रहा था।