PM मोदी ने दिखाया बड़प्पन-बोले में ट्रंप की भावनाओं की सराहना करता हूं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिए गए बयान पर अपना बड़प्पन दिखाते हुए कहा है कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनके विचारों की तहे दिल से कर आना करता हूं।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और उनके साथ अपने संबंधों को लेकर दिए गए बयान को शेयर करते हुए सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक पर लिखा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनके विचारों की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा है कि भारत एवं अमेरिका के बीच एक पॉजिटिव और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार की देर शाम व्हाइट हाउस में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा और भारत के साथ संबंधों को रिसेट करने के लिए हमेशा तैयार हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि मोदी एक अच्छे पीएम है, लेकिन मुझे इस समय उनके कुछ काम पसंद नहीं आ रहे हैं। फिर भी भारत और अमेरिका का रिश्ता बहुत ही खास है। चिंता की कोई बात नहीं है, हम अच्छे दोस्त हैं।