PM का एक्शन का ऐलान- बोले भारी मन से आया हूं भूटान

PM का एक्शन का ऐलान- बोले भारी मन से आया हूं भूटान
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास हुए कार धमाके में कई लोगों की मौत को लेकर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉस्ट के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए भूटान में कहा है कि आज मैं भारी मन से यहां पर आया हूं। दिल्ली धमाके के लिए जो भी जिम्मेदार है उन सभी को सजा जरूर मिलेगी।

मंगलवार को भूटान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके को लेकर कहा है कि बीते दिन दिल्ली में जो भयानक घटना हुई है, उससे सभी बहुत दुखी है।

उन्होंने कहा है कि मैं इस हादसे के पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं, आज पूरा देश उनके साथ खड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि मैं बीते दिन रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था, हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी और इसके पीछे जो भी साजिश करने वाले हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो भी दिल्ली बम धमाके के लिए जिम्मेदार है उन सभी को सजा जरूर मिलेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top