मेरी भी दर्ज करो रिपोर्ट- आधा किलो रसगुल्ले व दो गुटखे चोरी हो गए साहब

जबलपुर। स्कूटी पर सवार होकर बेकरी की दुकान पर पहुंचे दो युवक वहां से आधा किलो रसगुल्ले तथा दो गुटखे के पैकेट चुरा कर ले गए। दुकानदार को जब इस बात का पता चला तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह चोरी की इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंच गया।
सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया है कि शहर के वार्ड नंबर आठ में बेकरी की दुकान करने वाली शीला वर्मा की दुकान पर 24 अप्रैल की दोपहर को जिस समय उसका बेटा बैठा हुआ था तो इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर दो युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर उसकी दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक युवक दुकान के अंदर घुसा और वहां से आधा किलो रसगुल्ले का पैकेट और दो गुटखे चुराकर फरार हो गया।

दुकानदार के बेटे ने अगले दिन जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें चोरी का मामला सामने आने के बाद उसने थाने पहुंचकर दुकान में हुई आधा किलो रसगुल्ले तथा दो पैकेट गुटका चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रखी है।