पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना पहलगाम की विधवाओं के साथ धोखा- आप

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना पहलगाम की विधवाओं को धोखा देना है।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर प्रहार करते हुए साेमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा '' झूठ की फैक्ट्री कान खोल के सुन। तुम अपनी घटिया स्क्रिप्ट पर खिलाड़ियों और अभिनेताओं को नचाना बंद करो। केंद्र सरकार ने पहलगाम की 26 विधवाओं को धोखा देकर पाकिस्तान के साथ मैच खेला।''
उन्होंने कहा ''पायरेटेड सीडी की दुकान - दूसरों के वीडियो को एडिट करने की अपनी ओछी हरकतें छोड़ दे और जय शाह को बता दे भारत-पाकिस्तान मैच से 490 करोड़ से 630 करोड़ की कमाई हुयी है। अगर पहलगाम हमले के परिवारों में वह पैसा बांटा जायेगा तो हर परिवार को 19 से 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। सारी अदालतें बंद कर दो, किसी के घर का कोई मारा जाता है तो हत्यारों पर मुकदमा मत करना, हत्यारों के साथ खो-खो खिलवा देना ।"