सीमेंट ट्रक के साथ भिड़ंत में पिकअप के उड़े परखच्चे- एक की मौत- भीड..

नई दिल्ली। सीमेंट कंपनी के ट्रक के साथ हुई टक्कर में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने कंपनी के परिसर में आग लगा दी और दर्जनभर से अधिक ट्रकों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
मेघालय के लुमशनोंग में बीते दिन की देर हुए हादसे में नेशनल हाईवे- 06 पर वहियाजेर गांव के पास सीमेंट कंपनी के ट्रक ने वहां से होकर गुजर रहे पिकअप को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप का ड्राइवर अपनी गाड़ी से उतरकर टक्कर मारने वाले ट्रक पर चढ़ गया और उसके ड्राइवर के साथ हाथापाई करने लगा।
ट्रक के ड्राइवर ने जब खुद को बचाने के लिए अपनी गाड़ी को तेजी के साथ भगाया तो इस दौरान पिकअप चालक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जैसे ही लोगों को पिकअप ड्राइवर की मौत का पता चला, वैसे ही इकट्ठा हुई भीड़ ने गुस्से में आकर सीमेंट कंपनी के परिसर में पहुंचकर वहां पर तोड़फोड़ करने शुरू कर दी।
गुस्साई भीड़ ने सीमेंट कंपनी के परिसर में खड़े तकरीबन 15 ट्रकों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साईं भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस हादसा करके फरार हुए ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।