बेकाबू हुई फल फ्रूट भरी पिकअप पेड़ से टकराई- ड्राइवर की...

बेकाबू हुई फल फ्रूट भरी पिकअप पेड़ से टकराई- ड्राइवर की...

खीरी। राजा की मंडी की तरफ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही फल फ्रूट से भरी पिकअप अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने पिकअप में फंसे ड्राइवर के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को खीरी थाना क्षेत्र के मारकापुर के पास हुए हादसे में सवेरे के समय कानपुर की तरफ से फल फ्रूट से भरी पिकअप राजा मंडी की तरफ जा रही थी।

झांसी का रहने वाला ड्राइवर जैसे ही खीरी के पास पहुंचा तो अचानक से बेकाबू हुई पिकअप सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही हुए धमाके की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही खीरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पिकअप में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top