श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में समाई- नैना देवी से लौट रहे दो....

खन्ना। नैना देवी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप रास्ते में बेकाबू होकर नहर में समा गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए ज्यादातर श्रद्धालुओं को नहर से निकालकर बचा लिया, लेकिन दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग पानी में बह गए हैं, जिन्हें तलाशने के लिए बचाव अभियान जारी है।
पंजाब के खन्ना के दोराहा में हुए बड़े हादसे में मलोद में जगेड़ा पुल के पास बेकाबू हुई पिकअप नहर में गिर गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के माता नैना देवी मंदिर से दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे।
डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि तकरीबन 20 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही पिकअप बेकाबू होने के बाद नहर में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचा कर पुलिस को इस बड़े हादसे की जानकारी दी।
उन्होंने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
डीएसपी ने बताया है कि अभी तक इस घटना में एक महिला और दो बच्चों के शव नहर से निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन श्रद्धालु अभी लापता है, शायद वह पानी में बह गए हैं।
उन्होंने बताया है कि पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की सहायता से अन्य सभी लोगों को बचा लिया है, मौके पर बचाव अभियान जारी है।