बाजार में पलटा पेट्रोल टैंकर- पुलिस ने इलाका कराया खाली-ट्रैफिक.....

बाजार में पलटा पेट्रोल टैंकर- पुलिस ने इलाका कराया खाली-ट्रैफिक.....
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। पेट्रोल लेकर जा रहा टैंकर हादसे का शिकार होते हुए बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने इलाके को खाली कराते हुए समूचे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली।थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा के सभी इंतजाम करते हुए टैंकर से पेट्रोल को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।


बुधवार को पेट्रोल लादकर ले जा रहा टैंकर अचानक से प्रयागराज के बमरौली इलाके के बेगम बाजार में अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही जोरदार आवाज हुई और पेट्रोल सड़क पर फैलने लगा। टैंकर से पेट्रोल लीक होता हुआ देखकर सतर्क हुए स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और आग लगने की आशंका को देखते हुए खुद भी मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बेगम बाजार पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत उसे खाली कराया गया। इसके बाद मिली सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सुरक्षा के सभी इंतजाम मुकम्मल करते हुए टैंकर से पेट्रोल को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

दमकल और पेट्रोलियम विभाग की टीम ने मिलकर सुरक्षित तरीके से पलटे टैंकर में भरे पेट्रोल को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया। इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। घटना को लेकर एहतियात बरतते हुए यातायात को डाइवर्ट कर दिया गया था, पुलिस और प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से एक बड़ी अनहोनी टल गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top