टेम्पो में घुसे मिले विशालकाय अजगर को देख उडे लोगों के होश

हापुड़। स्टैंड पर खड़े टेंपो में घुसे विशालकाय अजगर ने इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने जब टेंपो में घुसे बैठे अजगर को पकड़कर अपने कब्जे में लिया तो स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ के टेंपो स्टैंड पर खड़े टेंपो में किसी तरह विशालकाय अजगर घुसकर बैठ गया। टेंपो ड्राइवर रविंद्र कुमार की जब उसकी गाड़ी में बैठे विशालकाय अजगर पर निगाह पड़ी तो उसके होश उड़ गए।
मामले की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में आसपास के लोगों की बड़ी भीड़ मौके पर जमा हो गई। तत्काल टेंपो में अजगर के विराजमान होने की जानकारी डायल 112 के साथ वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारी रवि कुमार की अगवाई में मौके पर पहुंचे। रवि कुमार ने टेंपो में बैठे अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया।
टेंपो के पकड़े जाने और उसे दूर छोड़े जाने के बाद ही स्थानीय लोगों की सांसें सामान्य हो सकी।