तड़के तड़क लगे भूकंप के झटको से हिले लोग- 5.2 तीव्रता से कांपी धरती

तड़के तड़क लगे भूकंप के झटको से हिले लोग- 5.2 तीव्रता से कांपी धरती

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक पाकिस्तान में तड़के तड़क लगे भूकंप के तेज झटकों से लोग बुरी तरह से दहशत में आकर घबरा उठे। 5.2 की तीव्रता से धरती के कांपने से दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

रविवार की तड़के पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है।

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दहशत में आए लोग तुरंत अपने घरों से निकल कर बाहर खुले मैदान या सड़क पर आ गए। लोगों में सड़क पर भारी अफरा तफरी देखी गई है।

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का यह भूकंप सवेरे 3:54 पर आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top