भूकंप के झटकों से हिले लोग- दहशत में घरों से निकल कर आए बाहर

नई दिल्ली। अंडमान सागर में सवेरे के समय आए भूकंप से आसपास रहने वाले लोग बुरी तरह से दहशत के मारे कांप उठे। 4.5 तीव्रता का यह भूकंप समुद्र की गहराई में तकरीबन 10 किलोमीटर नीचे आया।
रविवार को अंडमान सागर में रिक्टर स्केल पर आए 4.5 तीव्रता के भूकंप ने लोगों में दहशत उत्पन्न कर दी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अंडमान सागर में आया यह भूकंप सवेरे तकरीबन 7 बजकर 03 मिनट पर समुद्र की गहराई में 10 किलोमीटर नीचे आया था।
भूकंप का केंद्र 6.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 95.02 5 डिग्री पूर्व देशांतर में स्थित होना बताया गया है। आज आए भूकंप को लेकर अभी तक किसी तरह के नुकसान अथवा खतरे की सूचना हासिल नहीं हुई है।
अभी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
Next Story
epmty
epmty