पुलिया में फंसे तेंदुएं की दहाड़ सुन सरपट भागे लोग- रेस्क्यू ऑपरेशन...

ललितपुर। जंगल से निकलकर आया तेंदुआ घायल होने के बाद पुलिया के नीचे बैठा हुआ है। रात भर वन विभाग की टीम उसकी निगरानी करती रही। पुलिया के नीचे से तेंदुए की दहाड़ को सुनकर लोग सिर पर पांव रखकर मौके से भाग खड़े हुए। एक्स्पर्ट की टीम अब तेंदुए के रेस्क्यू में जुट गई है।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर स्थित मड़ावरा वन रेंज के पास भौंती गांव में पुलिया के नीचे फंसे तेंदुएं का रेस्क्यू करने के लिए डॉक्टरों की कानपुर से पहुंची है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों की टीम भी तैनात है। ग्रामीणों का मौके पर भारी जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान भीड़ को देखकर तेंदुआ बार-बार दहाड़ रहा है और पुलिया के अंदर छिपने का प्रयास कर रहा है।
डीएफओ डॉक्टर शिरीन सिद्दीकी ने बताया है कि 25 वन कर्मियों की टीम रात भर मौके पर डटी रही है। जल्द ही तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।