नाग नागिन के जोड़े को ऐसी हालत में देख उड़ी लोगों की नींद

नाग नागिन के जोड़े को ऐसी हालत में देख उड़ी लोगों की नींद

मेरठ। नाग नागिन का जोड़ा लोगों के बीच इस कदर कौतूहल का विषय बन गया है कि जहां कुछ लोग इस तरह दृश्य को श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मान रहे हैं वहीं कुछ लोगों की नाग नागिन को अठखेलिया करते देख रातों की नींद उड़ गई है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर नाग नागिन के अठखेलिया करते जोड़े का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महानगर के जागृति विहार एक्सटेंशन के सेक्टर 5 में सड़क पर खेल रहे बच्चों को झाड़ी के अंदर हलचल होती दिखाई दी थी।

हलचल के पीछे का राज जानने के लिए जब बच्चे नजदीक चले गए तो अचानक हवा में तकरीबन 2 फीट ऊंचाई तक अठखेलियां कर रहे सांपों के जोड़े को देख उनकी बुरी तरह से चीख निकल गई।

बच्चों के शोर शराबे को सुनकर दौड़े परिवार के लोग जब वहां पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर जो कुछ दिखाई दिया वह मन को भीतर तक उद्वेलित करने और रोमांचित करने वाला था।

श्रावण मास में नाग नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते हुए देख लोग रोमांच से भर उठे। अठखेलियां कर रहे जोड़े को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें किसी का कोई डर नहीं हो।

एक व्यक्ति ने समय गंवाए बगैर नाग नागिन के जोड़े के अठखेलियां करते दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में यह जोड़ा आपस में लिपटा हुआ और हवा में लहराता दिखाई दे रहा है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने इस प्रकार के दृश्य अभी तक फिल्मों में ही देखे थे, लेकिन साक्षात ऐसा भी होता है वह उन्हें अपनी आंखों से यहां पर देखने को मिला है।

Next Story
epmty
epmty
Top