यहाँ हुए लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस- मची अफरा तफरी

ल्हासा, दक्षिण-पश्चिम चीन के शिज़ांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े शहर में ल्हाज़े काउंटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार सोमवार सुबह 5:11 बजे महसूस किये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र 28.91 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.54 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था। काउंटी के स्थानीय अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया, जिससे कुछ निवासी जाग गए। भूकंप के बाद काउंटी ने तुरंत प्रतिक्रिया उपाय शुरू किए, इसके टाउनशिप ने प्रभाव का आकलन किया। काउंटी से अग्निशमन और बचाव दल को भूकंप के केंद्र पर भेज दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty