कार से बीच सड़क खतरनाक स्टंट-स्टंटबाजी देख लोगों की अटकी सांसे

कार से बीच सड़क खतरनाक स्टंट-स्टंटबाजी देख लोगों की अटकी सांसे
  • whatsapp
  • Telegram

जालौन। रेलवे स्टेशन रोड को करतब का मैदान बनाते हुए गाड़ी सवार युवक ने कार से खतरनाक स्टंटबाजी की। सड़क पर कार को लहराते देख लोगों की सांसे अटक गई। जानलेवा स्टंटबाजी से आक्रोशित लोगों ने बेलगाम युवाओं पर कार्यवाही की मांग की है।

सोमवार को जनपद के कोंच में यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। नगर के व्यस्ततम इलाके रेलवे स्टेशन रोड को करतब दिखाने का मैदान बनाते हुए एक युवक द्वारा तेज रफ्तार से कार को दौड़ा कर खतरनाक स्टंट बाजी की गई। सोशल मीडिया पर इस खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने दहशत में आकर बेलगाम युवाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस मार्ग पर दिनभर यात्रियों के साथ अन्य राहगीरों तथा ऑटो रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, ऐसे हालातों के बीच जब युवक ने कार को भी सड़क पर दौड़ते हुए खतरनाक स्टंट किए तो लोगों की सांसे हलक के भीतर अटक गई। युवक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर कभी अचानक गाड़ी काटते हुए तो कभी आगे पीछे कर स्टंट के जलवे दिखाएं। इस दौरान कई लोग जान बचाने के लिए इस दौरान सड़क किनारे भागते हुए नजर आए। थोड़ी देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। चौधरी जी आरडीएस नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट की गई स्टंटबाजी की रील के अकाउंट को अमन नाम का युवक संचालित करता है।

Next Story
epmty
epmty
Top