चीन की सीमा के पास यात्री विमान क्रैश- 50 पैसेंजर थे सवार- सभी के.....

नई दिल्ली। चीन की सीमा के पास हुए बड़े विमान हादसे में रूस का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ान भर रहे विमान में 50 पैसेंजर सवार थे। सभी के मरने की आशंका जताई गई है।
बृहस्पतिवार को चीन की सीमा के पास रूस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार होकर क्रैश हो गया है। मिल रही खबरों के मुताबिक पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ान भर रहे रूस के इस यात्री विमान में तकरीबन 50 पैसेंजर सवार थे।
लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ विमान खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था। लेकिन टिंडा पहुंचने से पहले यह यात्री विमान रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया।
अमूर के गवर्नर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि लापता हुआ विमान अंगारा एयरलाइंस का है, इसमें 43 यात्रियों के अलावा 6 क्रू मेंबर सवार थे, यात्रियों में पांच बच्चे भी शामिल थे। विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी संसाधन और टीमें तैनात कर दी गई है।