ब्लास्ट से फैक्ट्री का हिस्सा गिरा- मालिक के बेटे की मौत-गाड़ियां भी..

ब्लास्ट से फैक्ट्री का हिस्सा गिरा- मालिक के बेटे की मौत-गाड़ियां भी..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। बवाना स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हुए जोरदार ब्लास्ट की चपेट में आकर मेटल कोटेड फैक्ट्री की बिल्डिंग का हिस्सा जमींदोज हो गया है। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक के बेटे की मौत हो गई है, घायल हुए दो अन्य मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की चपेट में आकर दो गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में हुए एक बड़े हादसे में मेटल कोटेड फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर तीन मंजिला इमारत के भूतल का अगला हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है, जबकि दूसरी मंजिल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री से कुछ दूर सड़क किनारे सैलून चला रहा युवक भी मलबे की चपेट में आने से जख्मी हो गया है। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक के बेटे की मौत हो गई है। घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की चपेट में आकर दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि फैक्ट्री में सिलेंडर या कंप्रेसर में विस्फोट की सूचना बवाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस धमाके की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।

धमाके की चपेट में आकर मरे व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के शेरकोट गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नाजिम के रूप में की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top