दशहरा मेले में डांसर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान गिरा पंडाल

दशहरा मेले में डांसर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान गिरा पंडाल

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय दशहरा मेला उत्सव के दौरान सरकारी स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान पंडाल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आने का दावा किया है।

चित्तौड़गढ़ जनपद के निंबाहेड़ा गांव में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला उत्सव के मौके पर सरकार की ओर से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।


सोमवार की देर रात अचानक से डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के लिए बनाये पंडाल का एक बड़ा हिस्सा भर भर कर गिर गया। सपना चौधरी के कार्यक्रम को देखने के लिए बीती रात आम दिनों से ज्यादा भीड़ उमड़ी थी।

सपना चौधरी को देखने के लिए कुछ लोग पंडाल के साइड में पोल को पकड़ कर खड़े हुए थे जबकि कुछ लोग ऊपर भी बैठे थे, जिस समय सपना चौधरी ने अपनी परफॉर्मेंस देनी शुरू की तो इसी दौरान पंडाल का बायां हिस्सा गिर गया।

हादसे के तुरंत बाद कार्यक्रम को रुकवा दिया गया। डांसर सपना चौधरी को तुरंत स्टेज से उतारा गया और लोगों से शांति के साथ मेले से बाहर जाने की अपील की गई।

एसडीएम ने बताया है कि इस हादसे के बाद अब रात्रि के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top