आरएसएस कार्यक्रम में शामिल पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार निलंबित

नई दिल्ली। कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी आचार संहिता पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार केपी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल होने और वर्दी पहनने पर निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई ने राज्य की राजनीति में गरमाहट बढ़ा दी है।
कर्नाटक सरकार ने पंचायत विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार केपी को आरएसएस के शताब्दी समारोह में वर्दी पहनकर शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्रवीण कुमार ने हाल ही में हुए इस कार्यक्रम में संघ की गणवेश पहनकर भाग लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
राज्य की कांग्रेस सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक स्थानों पर आरएसएस की गतिविधियों और आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियम बनाए हैं। उसी के तहत अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
इस निलंबन के बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हिंदू विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि संघ से जुड़ना कोई अपराध नहीं है और यह कदम सरकारी कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है।
भाजपा ने सरकार से प्रवीण कुमार का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है। वहीं कांग्रेस सरकार का कहना है कि “सरकारी अधिकारी किसी भी राजनीतिक या वैचारिक संगठन की गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते।