पंचायत चुनाव- बारिश के साथ जमकर बरसे वोट- 70% हुआ मतदान

पंचायत चुनाव- बारिश के साथ जमकर बरसे वोट- 70% हुआ मतदान

देहरादून। उत्तराखंड में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दूसरे चरण में 70% मतदान हुआ है, जबकि पहले चरण में 68% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश के दौरान हुए मतदान में वोट भी जमकर बरसे हैं।

मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के आंकड़ों के मुताबिक पर्वतीय जनपदों में बारिश के साथ वोट भी जमकर बरसे हैं।

निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में प्रदेश में 70% मतदान होने का आंकड़ा जारी किया है, इनमें 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50% महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

सोमवार की सवेरे 8:00 बजे से प्रदेश के 40 विकास खण्डों के 4709 मतदान स्थलों पर मतदान का सिलसिला शुरू हुआ था। दूसरे चरण के लिए 21 57 199 मतदाता पंजीकृत थे।

चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश के बावजूद वोट डालने के प्रति मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। कई मतदान केंद्रों पर दिनभर मतदाताओं की भीड़ जुटी रही।

इस दौरान ना केवल पर्वतीय इलाकों बल्कि देहरादून और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में भी जमकर बंपर वोटिंग हुई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के मुताबिक सभी विकास खण्डों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top