अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास दिखाई दिया पाकिस्तान ड्रोन- तीन चार मिनट..

श्रीनगर। सांबा में आसमान में मंडराता हुआ दिखाई दिया पाकिस्तान ड्रोन रीगल गांव पर तकरीबन तीन-चार मिनट तक मंडराने के बाद वापस अपनी मांद में घुस गया। ड्रोन के दिखाई देते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई और उसकी तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
जम्मू कश्मीर के सांबा जनपद में अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास शुक्रवार की रात पाकिस्तान ड्रोन दिखाई दिया है। अधिकारियों के मुताबिक आसमान में मंडरा रहा यह ड्रोन चक भूरा पोस्ट की दिशा से भारतीय क्षेत्र में घगवाल के रीगल गांव के ऊपर तकरीबन तीन-चार मिनट तक मंडराता रहा और उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट मोड पर आते ही वापस लौट गया।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सहित अन्य सुरक्षा बलों ने इलाके में तत्परता के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि आसमान में मंडरा रहे ड्रोन से हथियार या नशे की कोई खेत तो नहीं गिराई गई है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक ली गई तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।


