सांबा के आसमान में पाकिस्तान ड्रोन- सुरक्षाबलों ने शुरू की तलाशी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सांबा में बॉर्डर पर आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देते ही एक्शन में आयें सुरक्षा बलों ने ड्रोन का तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
शनिवार को सुरक्षा बलों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के सांबा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के रामगढ़ सेक्टर में नांगा गांव के ऊपर आसमान में पाकिस्तान ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया है, ड्रोन के दिखाई देते ही सक्रिय हुए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सुरक्षा बलों की ओर से बताया गया है कि उक्त ड्रोन शुक्रवार की देर रात पाकिस्तान की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया था, सुरक्षा बलों और पुलिस की टीमों को तुरंत इलाके की तलाशी लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है कि ड्रोन के माध्यम से सीमा पर यानी पाकिस्तान की तरफ तरफ से देश में ड्रग्स और हथियारों के साथ विस्फोटक का जखीरा नहीं गिराया जाए।