बॉर्डर पर फंसे नागरिकों के लिए पाक ने खोला गेट- वापस लौटे पाक नागरिक

बॉर्डर पर फंसे नागरिकों के लिए पाक ने खोला गेट- वापस लौटे पाक नागरिक

अमृतसर। अटारी बॉर्डर पर फंसे नागरिकों को अपने देश में लेने के लिए पाकिस्तान ने गेट को खोल दिया है। 1008 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट गए हैं। कई मरीज अधूरा इलाज छोड़कर भारत से अपने वतन जाने को मजबूर हुए हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया समेत अन्य संचार माध्यमों पर हुई भारी फजीहत के बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पैदा हुए तनाव में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नागरिकों के लिए गेट को खोल दिया है।


बृहस्पतिवार को सीमा पर गेट नहीं खोलने की वजह से पाकिस्तान की सोशल मीडिया समेत अन्य सभी संचार माध्यमों पर खूब फजीहत हुई थी, क्योंकि गेट नहीं खोलने पर पाकिस्तानी नागरिक जो पाक जाने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंचे थे वह फंस गए थे।

शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बॉर्डर पर गेट खोलने को लेकर एक बयान भी जारी किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा के अचानक रद्द किए जाने की वजह से कई मरीज इलाज पूरा के बगैर गंभीर हालत में वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस लौटे हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार के फैसले के कारण कई परिवार जबरन बिछड गए हैं, जिनमें बच्चे भी अपने माता-पिता से अलग हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top