पाक की उड़ी नींद- बिलबिलाहट में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग- मिला...

पाक की उड़ी नींद- बिलबिलाहट में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग- मिला...

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में चल रही गतिविधियों से बुरी तरह घबराए पाक ने खुद को बेखौफ दिखाने के लिए एलओसी पर लगातार चौथे दिन फायरिंग के प्रपंच को जारी है। पाकिस्तानी फौज द्वारा फायरिंग किए जाने का भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद लगातार चौथे दिन भी पाकिस्तानी फौज की ओर से नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की गई है।

संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग करने वाली पाकिस्तान सेना को मुंहतोड़ जवाब झेलने को भी मजबूर होना पड़ा है, भारत के सैनिकों ने पाक फौज की ओर से की गई फायरिंग मुंहतोड़ जवाब दिया है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद से देश के आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही जम्मू कश्मीर सरकार ने अभी तक 10 आतंकियों के घरों को ब्लॉस्ट कर उड़ा दिया है। पहलगाम में हुए हमले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है।

उधर जानकारी मिल रही है कि हमले से पहले आतंकियों ने पहलगाम में रेकी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top