आतंकी हमले के बाद भारत की हलचल से पाक के चेहरे पर उडी हवाइयां

आतंकी हमले के बाद भारत की हलचल से पाक के चेहरे पर उडी हवाइयां

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा अंजाम दी गई कायराना आतंकी वारदात के बाद भारत में हो रही हलचल से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत की ओर से की जाने वाली संभावित जवाबी कार्यवाही के डर से दहशत में आए पाकिस्तान ने अपनी एयर फोर्स को अलर्ट पर रखा है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दिनदहाड़े आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के श्रीनगर पहुंचने और अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वहां से वापस लौटने के बाद भारत की हलचल को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

जानकारी मिल रही है कि इस आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की जाने वाली संभावित जवाबी कार्यवाही के डर से दहशत में आए पाकिस्तान ने अपनी एयर फोर्स को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर निगरानी को बढ़ा दिया है।

लाहौर, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में भी सुरक्षा एजेंसी को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में हो रही हलचल को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को इस बात का बुरी तरह से डर सता रहा है कि भारत अब सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठा सकता है, जैसा भारत की ओर से जम्मू कश्मीर के उरी और पुलवामा में हुए हमले के बाद किया गया था।

भारत की ओर से पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर सख्त रूख पहले ही जाहिर किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि इस कायराना हमले के गुनाहगारों को छोड़ नहीं जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top