ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक- झेंप उतारने को LOC पर कर रहा फायरिंग

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक- झेंप उतारने को LOC पर कर रहा फायरिंग

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना की ओर से की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही से बौखलाया पाक रात से ही अपनी झेंप उतारने को नियंत्रण रेखा पर दनादन फायरिंग कर रहा है, जिससे 15 नागरिकों की मौत हो गई है।

बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के अंदर एयर स्ट्राइक करते हुए लश्करे तैयबा तथा जैश ए मोहम्मद के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस ऑपरेशन में 90 आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर मिल रही है।

इस बीच भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तान सेना बीती रात से ही जम्मू कश्मीर के पुंछ और तंगधार इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांव के लोगों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी कर रही है। जिसमें अब तक चार बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है जबकि 43 अन्य लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक यह गोलीबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के तुरंत बाद शुरू कर दी गई थी।

अधिकारियों ने बताया है कि सभी नागरिकों की मौत गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जनपद में हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top