इंटरनेशनल बॉर्डर छोड़ भागी पाकिस्तान सेना- खाली कर दी गई पोस्ट

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत में चल रही तैयारियों को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी है। चौकियां छोड़ने वाली पाकिस्तान सेना ने इन पोस्ट पर लगे झंडे भी हटा लिए हैं।
बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें के 8 दिन बाद इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपनी कई चौकियों को खाली कर दिया है।

पोस्ट खाली करने वाली पाकिस्तान सेना ने यहां पर लगे अपने झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के वर्गवाल इलाके में पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर यह पोस्ट खाली की गई है।
इस बीच पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर लगातार सीज फायरिंग का उल्लंघन करते हुए बॉर्डर पर गोलियां चला रही है।
जिसका भारतीय सेना की ओर से तगड़ा जवाब दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty